अदलपुरा शीतला धाम में उमड़ा आस्था का सैलाब

चुनार, वासंतिक नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को अदलपुरा स्थित बड़ी शीतला मां के दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मां के चरणों में मत्था टेक आशीर्वाद लिए। वही मां के पुजारी सोनू श्रृंगारिया, मुन्नू पुजारी,अनील पुजारी ने गेंदा, गुलाब व गुड़हल के फूल से मां का भव्य श्रृंगार किए थे। मां का दर्शन पूजन करने के लिए कतार में खड़े श्रद्धालु मां का जयकारे लगाते हुए एक-एक कदम आगे बढ़ते रहे। मां का दर्शन पाकर श्रद्धालु धन्य हो गए। मां के जयकारे से मंदिर परिसर गूंजता रहा। मुन्नू पुजारी, सोनू श्रृंगारिया ने बताया कि शीतला माता के दरबार में आए भक्त कभी खाली नहीं लौटते है। मां उनकी सभी मनोकामना पूर्ण करती है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here