पिकअप छोड़ भागे तस्कर, आठ मवेशी बरामद

 लालगंज पुलिस ने सेमरा प्रताप गांव के पास से मंगलवार की भोर पिकअप में लदे आठ मवेशी बरामद किए। जबकि पुलिस को पीछा करते देख तस्कर वाहन छोड़ भाग निकले। पुलिस फरार तस्करों की तलाश में जुट गई है।
लालगंज थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि मय हमराही संग मंगलवार की भोर में गश्त पर निकले थे। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश की ओर से कुछ लोग एक पिकअप में मवेशी लादकर जा रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस सेमरा प्रताप गांव के पास वाहनों की चेकिंग करने लगे तभी एक पिकअप आती दिखाई पड़ी। पुलिस ने चालक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दो 
पुलिस ने पिकअप का पीछा किया तो चालक ने कुछ दूरी पर वाहन को रोक दिया और अंधेरे का फायदा उठाकर गांव के रास्ते तस्कर भाग निकले। पुलिस ने पिकअप को कब्जे में ले लिया। पिकअप से कुल आठ मवेशी बरामद हुए। इसमें चार बैल व चार गाय है। पुलिस ने बरामद मवेशियों को गोशाला में भेज दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि फरार तस्करों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here