ट्रक का छल्ला छिटककर बाइक चालक की गर्दन पर लगा, मौत

अदलहाट। वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास बुधवार को देर शाम ट्रक का अगला टायर फटने से उसमें लगा छल्ला बाइक चालक की गर्दन में लग गया। इससे बाइक चालक की गर्दन कट गई और उसकी मौके पर मौत हो गई। वहीं, उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्षेत्र के बड़भूईली गांव निवासी परमेश्वर सिंह (45) के परिवार में उनकी चचेरी भतीजी की बुधवार को शादी की तैयारी चल रही थी।
परमेश्वर की पत्नी आरती देवी अपने मायके में थी। दोपहर बाद परमेश्वर अपनी पत्नी को लेने के लिए वाराणसी के पड़ाव इलाके के डोमरी गांव अपनी ससुराल गए थे। शाम को पत्नी को लेकर बाइक से वह घर लौट रहे थे। फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रहे ट्रक का अगला टायर फट गया।
इससे ट्रक के पहिए में लगा छल्ला निकलकर दूसरी पटरी पर जा रहे बाइक चालक परमेश्वर सिंह की गर्दन पर जा टकराया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर पीछे बैठी पत्नी आरती गंभीर रूप से घायल हो गई। घर में बरात आ चुकी थी और द्वारचार की तैयारिया चल रही थीं लेकिन मौत की सूचना मिलते ही खुशियां मातम में बदल गईं। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक का टायर फटने से उसका छल्ला बाइक चालक को लग गया, जिससे उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here