एएसपी आपरेशन ओपी सिंह और सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि कम्हारी गांव निवासी प्रमोद गुप्ता (26) के पास बोलेरो थी, जो बुकिंग में चलाता था। 10 अप्रैल को गांव के दो नाबालिग लड़के बोलेरो बुक कर पटेहरा जाने की बात कहकर प्रमोद को ले गए थे। इसके बाद प्रमोद घर नहीं लौटा।
प्रमोद के भाई अमित गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही थी। इसके बाद 14 अप्रैल को बहुती जंगल में प्रमोद की लाश मिली थी। अमित के साले ने बरकछा के पास प्रमोद के साथ तीन लोगों को देखा था।
पुलिस ने तीन नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उन्होंने सच्चाई उगल दी। पूछताछ के बाद बोलेरो, हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून लगी दो शर्ट बरामद कर ली गई।
इसके बाद चौथे आरोपी हेमंत कुमार पांडेय उर्फ दीपक निवासी पथरौर, थाना संतनगर को भी गिरफ्तार किया गया। उसके पास से बोलेरो में लगी मैट और म्यूजिक सिस्टम बरामद किया गया। एएसपी आपरेशन ओपी सिंह ने बताया कि तीन नाबालिग आरोपियों को बाल सुधार गृह और चौथे को जेल भेज दिया गया है। बिदाई कराने के बहाने बुक की थी गाड़ी : मिर्जापुर। सीओ सदर अमर बहादुर ने बताया कि प्रमोद के गांव के दो किशोरों ने किसी महिला की विदाई कराने के नाम पर बोलेरो बुक की थी। आरोपियों ने 10 अप्रैल को प्रमोद को भरुहना चौराहे पर बुलाया। वहां देहात कोतवाली क्षेत्र का एक और नाबालिग मिला।
इसके बाद पटेहरा के लिए निकले। आरोपियों ने दो बोतल शराब खरीदी। उन्होंने बोलरो चालक प्रमोद को खूब शराब पिलाई। खुद कम शराब पिलाई। लालगंज के बहुती जंगल में पहुंचने पर आरोपियों ने चाकू से प्रमोद की हत्या कर शव झाड़ी में छिपा दिया। वहां से बोलेरो लेकर हेमंत पांडेय उर्फ दीपक के पास पहुंचे। दीपक से पहले ही दो लाख रुपये में बोलेरो बेचवाने की बात हो गई थी। दीपक ने बोलेेरो से मैट और म्यूजिक सिस्टम निकाल लिया।
एक टिप्पणी भेजें