पिहानी कोतवाली में फर्जी पत्रकारों का गिरोह सक्रियः पीड़ितों से पैसे की डील कर रहे दलाल, वरिष्ठ पत्रकारों ने की कार्रवाई की मांग

पिहानी कोतवाली में फर्जी पत्रकारों का गिरोह सक्रियः पीड़ितों से पैसे की डील कर रहे दलाल, वरिष्ठ पत्रकारों ने की कार्रवाई की मांग

अजीत चौहान जर्नलिस्ट दैनिक भास्कर ✍️ 

पिहानी कोतवाली में फर्जी पत्रकारों का गिरोह सक्रिय हो गया है। ये लोग कोतवाली के गेट पर ही डेरा जमाए रहते हैं। पीड़ित व्यक्ति जब कोतवाली पहुंचता है, तो इन फर्जी पत्रकारों से उसका पहले सामना होता है।

ये दलाल पीड़ित से पैसों की डील करते हैं। वे दावा करते हैं कि पैसे देने पर उनका काम करा देंगे। पिहानी में ऐसे एक दर्जन से ज्यादा फर्जी पत्रकार सक्रिय हैं। इनकी गतिविधियों से वास्तविक पत्रकारों की छवि खराब हो रही है।

वरिष्ठ पत्रकारों ने शासन से इन फर्जी पत्रकारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इससे ईमानदार और निष्ठावान पत्रकारों की प्रतिष्ठा बचाई जा सकेगी। पहले भी कुछ कथित पत्रकार धन उगाही के आरोप में जेल जा चुके हैं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here