प्रयागराज जिले के हडिया थाना क्षेत्र के हरीपुर बिंदा गांव निवासी विवाहिता खुशबू पाठक ने अपने पिता देवेंद्र मिश्र के साथ थाने पहुंचकर तहरीर दी। विवाहिता के पिता ने बताया कि दो लाख रुपए नगदी, बाइक व जेवरात सहित घर गृहस्थी का सामान देकर बेटी को विदा किया था। एक साल के अंदर ही पांच लाख दहेज की मांग पर अड़े ससुरालियों ने बेटी को प्रताड़ित कर घर से निकाल दिया। विवाहिता ने ससुर पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पति विजय पाठक, ससुर जगलाल, सास सरोजा देवी व देवर विनय के खिलाफ दहेज प्रताड़ना समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा
विवाहिता को घर से बेघर मामले में पति समेत चार पर केस
जिगना। स्थानीय थाना क्षेत्र के झिलवर गांव में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित कर घर से बेघर करने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार को पति, ससुर, सास व देवर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना व मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
एक टिप्पणी भेजें