प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय पर दिया धरना

जिगना। शासन के मानकों के अनुरूप मनरेगा योजना के कार्यों में वित्तीय स्वीकृति व एमआईएस फीडिंग नहीं किए जाने को लेकर प्रधानों ने ब्लाक मुख्यालय विजयपुर में धरना दिए। मांगे माने जाने तक धरना जारी रहने की चेतावनी दी। प्रधानों का आरोप है कि कच्चे व पक्के कामों में 60/40 के मानकों को ताक पर रखकर वित्तीय स्वीकृति दी जा रही है। नतीजन कच्चा काम कराने के बाद भी 25 छोटी ग्राम पंचायतें ऐसी हैं। जिनमें पक्के कामों के लिए वित्तीय स्वीकृति नहीं दी गई। आरोप लगाया कि चंद बड़ी ग्राम पंचायतों पर बीडीओ मेहरबान हैं। प्रधान संघ के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने कहा कि सभी प्रधानों को मनरेगा योजना में समान रूप से वित्तीय स्वीकृति दी जाए। किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने धरना समाप्त कर सौहार्दपूर्ण माहौल में बातचीत करने की अपील की। वहीं बीते छ: माह से मनरेगा योजना के मजदूरों तथा पक्के कामों की सामग्री मद में भुगतान के नाम पर ठेंगा दिखाए जाने को लेकर प्रधानों का आक्रोश चरम पर है। फिलहाल धरना जारी है। बीडीओ रामपाल ने आरोपों से इंकार किया। बताया कि वह बातचीत से हल निकालने के लिए तैयार हैं। वहीं 60/40 के अनुपात में नियमों के मुताबिक ही वित्तीय स्वीकृति प्रदान की जाती है। धरना देने वाले प्रधानों में जयशंकर मिश्रा,सूरज उर्फ बमबम, राजेन्द्र बिंद,भोला बिंद,राममणि शुक्ला,विशाल पांडेय आदि रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here