पिलर क्षतिग्रस्त करने वाले तीन पर मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के कटरा गांव निवासी देवेश तिवारी ने पिलर क्षतिग्रस्त करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए रविवार शाम को तीन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। तहरीर देकर बताया कि बीते शनिवार की शाम साढ़े पांच बजे शैलेन्द्र बहादुर व उनका पुत्र राहुल बहादुर निवासी शिवपुर जिला प्रयागराज व बिरजू बरगाही जमीन में लगे पिलर को क्षतिग्रस्त कर दिए। मना करने पर जान से मारने की धमकी दिए। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि पिलर क्षतिग्रस्त करने व जान से मारने की धमकी देने वाले तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here