केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल

 आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार श्री प्रताप राव जाधव जी को लिखा पत्र।जनपद मीरजापुर में एक आयुष महाविद्यालय की स्थापना की मांग
मीरजापुर। 17 अप्रैल 2025 को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व रसायन एवं उर्वरक केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मा० आयुष राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार व स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री भारत सरकार श्री प्रताप राव जाधव जी को एक पत्र लिखते हुए अनुरोध किया है कि जनपद मीरजापुर में उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों की तुलना में सामाजिक, आर्थिक और भौगोलिक दृष्टि से अपेक्षाकृत कम विकसित हैं। यह अनुसूचित जाति/जनजाति बाहुल्य क्षेत्र होने के साथ ही यहाँ बड़ी संख्या में श्रमिक एवं असंगठित क्षेत्र में कार्यरत परिवार निवास करते हैं। जनपद की भौगोलिक संरचना, औद्योगिक इकाइयों एवं खनन क्षेत्रों के निकट स्थित श्रमिक बहुल जनसंख्या और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक सीमित पहुँच, इस क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था की सुदृढ़ आवश्यकता को रेखांकित करती है।
वर्तमान समय में आयुष पद्धति विशेषकर आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, सिद्ध और प्राकृतिक चिकित्सा ग्रामीण एवं वंचित क्षेत्रों के लिए सुलभ, सस्ती और कारगर स्वास्थ्य सुविधा का विकल्प बनकर उभर रही है।
अधोहस्ताक्षरी के संसदीय क्षेत्र में भ्रमण के दौरान स्थानीय बुद्धिजीवियों एवं जनमानस द्वारा लगातार जनपद मीरजापुर में एक आयुष महाविद्यालय की स्थापना की मांग लम्बे समय से की जा रही है। उल्लेखनीय है कि जनपद मीरजापुर में आयुष महाविद्यालय की स्थापना से एक ओर जहाँ क्षेत्रीय युवाओं को आयुष चिकित्सा शिक्षा का अवसर प्राप्त होगा, वहीं दूसरी ओर स्थानीय नागरिकों को आयुष चिकित्सकीय सेवाएँ भी उपलब्ध हो सकेंगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here