वही नवरात्रि के दूसरे दिन श्रद्धालुओ ने मां भंडारी देवी के धाम पहुंच कर पूजा अर्चना किए। नगर क्षेत्र के उत्तर दिशा में स्थित ऊंचे पहाड़ पर विराजमान मां भंडारी देवी मंदिर पर चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन पहुंचे हजारों भक्तों ने पूजा अर्चना की। स्थानीय लोगों का कहना है कि मां भंडारी देवी का धाम अलौकिक एव दिव्य है। ऐसी मान्यता है कि मां के दरबार में आने से भक्तों के खाली भंडार भर जाते हैं। भक्त हाथों में नारियल चुनरी फूल माला अगरबत्ती लेकर मां भंडारी देवी का दर्शन पाने के लिए लाइन में खड़े हैं।
मां भण्डारी देवी का दर्शन करने उमड़े श्रद्धालु
अहरौरा, चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन नायब तहसीलदार गरिमा सिंह व अधिशासी अधिकारी अमिता सिंह ने भंडारी देवी मंदिर पर साफ सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने नगर पालिका के सफाई नायक को साफ सफाई करने के आवश्यक निर्देश दिया।
एक टिप्पणी भेजें