तालाब में दवा डाले जाने से मछलियों की मौत

ड्रमंडगंज,  क्षेत्र के गलरा गांव के अमृतसरोवर के पानी में किसी बाहरी व्यक्ति ने मछली मारने की दवा डाल दिया। इससे तालाब की मछलियां मर गई। इसकी जानकारी होते ही ग्रामीणों ने गुरुवार को दोपहर तालाब के भीटे पर प्रदर्शन कर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तालाब में मछली मारने की दवा डालने वालों के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए, अन्यथा गांव के लोग आंदोलन करने के लिए विवश होंगे। विरोध प्रदर्शन कर रहे ग्रामीण शिव सागर तिवारी, आशीष कहार, शैलेश मौर्य, संतोष कन्नौजिया, दीपक मौर्य, हरिशंकर पासी आदि ग्रामीणों ने बताया कि गांव के अमृतसरोवर का पानी पीने से पशु बीमार होने लगे हैं। तालाब में मछलियों के मर जाने से दुर्गंध उठ रही है। ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम लालगंज से कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने हल्का लेखपाल को मौके पर भेजकर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिए और दवा डालने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की बात कही है

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here