मकान पर पथराव करने का आरोप

हलिया। क्षेत्र के अहुगी कलां गांव निवासिनी संगीता ने अज्ञात तीन व्यक्तियों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। आरोप हैकि बुद्ध मूर्ति के पास कच्चा मकान बनाकर तीन बच्चों के साथ रहती हूं। पति बाहर मजदूरी करते हैं। लगभग तीन सप्ताह से कुछ लोग मकान के बाहर कुंडी लगा दे रहे है। शनिवार की रात किवाड़ में ताला बंद कर दिए। कच्चे मकान पर पथराव भी किए। रविवार को थाने जा रही थी तो बीच रास्ते में अहुगी कला प्लांटेशन में तीन व्यक्ति ने रास्ता रोक लिया। पीआरवी को सूचना दी तो सभी भाग निकले। इस संबंध में थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह का कहना हैकि तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here