अज्ञात वाहन के धक्के से बाइक चालक अधेड़ की मौत, कोहराम

ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के मिर्जापुर रीवा राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास रविवार की रात साढ़े ग्यारह बजे के करीब अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक चालक अधेड़ की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेंज दिया है l क्षेत्र के कटरा देवहट गांव निवासी जितेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मैनेजर सिंह रविवार की रात लहुरियादह गांव से बाइक से अपने घर जा रहे थे l जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान से सौ मीटर पहले पहुंचे तो किसी अज्ञात वाहन का धक्का लगने से बाइक सहित सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज, एस आई अखिलेश यादव ने घायल मैनेजर सिंह को एंबुलेंस से सीएचसी लालगंज भिजवाया l जहां चिकित्सक ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। बाइक चालक के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी की दस वर्ष पूर्व मौत हो चुकी है। मृतक खेती किसानी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था। मृतक को दो पुत्र हैं। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है घटना की जांच पड़ताल की जा रही है

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here