मवेशी से टकराकर बाइक सवार जख्मी
राजगढ़, थाना क्षेत्र के विशनपुरा गांव के पास मंगलवार की रात मवेशी से टकराकर बाइक सवार दो युवक जख्मी हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद एक की हालत गंभीर देख चिकित्सक ने रेफर कर दिया है। थाना क्षेत्र के कूड़ी गांव निवासी 19 वर्षीय चंदन अपने साथी 24 वर्षीय बल्लू के साथ बाइक से मंगलवार की रात अपने घर कूड़ी जा रहा था। जैसे ही विशुनपुर गांव के पास पहुंचे। तभी अचानक बाइक के सामने मवेशी आ गया। मवेशी से टकराकर बाइक सवार गिरकर गंभीर रुप से जख्मी हो गए। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया। यहां चंदन की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने अन्यत्र रेफर कर दिया है। जबकि बल्लू का उपचार चल रहा है।
एक टिप्पणी भेजें