प्रेमी की डांट से क्षुब्ध प्रेमिका ने खाया जहरीला पदार्थ
राजगढ़। थाना क्षेत्र के एक गांव में बहन के घर आई युवती प्रेमी के डांटने से नाराज होकर जहरीला पदार्थ पी लिया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया। क्षेत्र में अपने बहन के घर आई युवती बहन के देवर के प्यार कर लिया। फोन पर बातचीत के दौरान बहन के देवर ने डांट लगा दी थी। सोनभद्र जनपद के एक गांव निवासिनी युवती की शादी राजगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई है। युवती की छोटी बहन भी उसके साथ रहती है। धीरे धीरे युवती की छोटी बहन का प्रेम उसके देवर से हो गया। प्रेम परवान चढ़ने पर दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। जिस पर युवती का प्रेमी उससे शादी करने का वादा कर मुंबई कमाने चला गया। धीरे-धीरे तीन माह बीत गया। प्रेमी वापस नही आया, तो युवती अपने प्रेमी को फोन कर वापस घर आने के लिए दबाव बनाने लगी। जिससे नाराज होकर प्रेमी ने युवती को डांट फटकार लगा दिया। जिससे नाराज होकर युवती घर में रखा चूहा मारने की दवा पी ली। हालत बिगड़ने पर उसकी बहन व बहनोई ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया।
एक टिप्पणी भेजें