आज भी बिजली आपूर्ति रहेगी बाधित
मिर्जापुर। नगर के पथरहिया स्थित 132केवी बिजली उपकेंद्र से पोषित 33 केवी फीडर जेल रोड पर रविवार को सुबह नौ से दोपहर बाद तीन बजे तक जर्जर तारों के बदलने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान नगर के डंकीनगंज,पुरानी दशमी,गिरधर का चौराहा आदि क्षेत्रेां की बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। एसडीओ दीपक पटेल ने क्षेत्र के उपभोक्ताओं से पेयजल आदि की अग्रिम व्यवस्था कर लेने की अपील की है।
एक टिप्पणी भेजें