पथरहिया स्थित मंडलायुक्त कार्यालय में मंडलायुक्त बालकृष्ण त्रिपाठी ने डा. भीमराव आंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनकी जीवन यात्रा और विचारों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का मानना था कि शिक्षा के माध्यम से समाज को बदला जा सकता है। उन्होंने लोगों को शिक्षा के लिए जगाया। विकास भवन के आयोजित समारोह में मंडलायुक्त के अलावा चेयरमैन सहकारिता जगदीश सिंह पटेल और सीडीओ विशाल कुमार ने श्रद्धासुमन अर्पित किए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार, राजेश वर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा आदि थीं। कलेक्ट्रेट सभागार में एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, एडीएम भू राजस्व सत्य प्रकाश सिंह ने पुष्पांजलि अर्पित की। जिला सूचना कार्यालय में भी जयंती मनाई गई। नगर पालिका कार्यालय में अध्यक्ष श्याम सुंदर केसरी ने पुष्पांजलि अर्पित की। पुलिस कार्यालय में एसएसपी सोमेन बर्मा और वाहिनी परिसर सेनानायक नैपाल सिंह ने ने बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण किया।
एक टिप्पणी भेजें