ट्रैक्टर की चपेट में आने से साइकिल सवार दो की मौत

अदलहाट। थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर स्थित शर्मा मोड़ तिराहे के पास सोमवार की रात करीब नौ बजे ट्रैक्टर की चपेट में आने से अलग-अलग साइकिल पर सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। दुकानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी। वहीं, ट्रैक्टर लेकर चालक भाग गया।
थाना क्षेत्र के उल्होपुर गांव निवासी राम आसरे पटेल (55) व बड़भुईली गांव निवासी घनश्याम पटेल (52) अलग-अलग साइकिल से अदलहाट बाजार स्थित प्राचीन शिव मंदिर में हरि कीर्तन करने जा रहे थे। शर्मा मोड़ तिराहे के पास अहरौरा की तरफ से नरायनपुर की ओर भस्सी लादकर जा रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर का गुल्ला टूट गया और वह डिवाइडर से टकरा गया। हादसे में साइकिल सवार दोनों लोग चपेट की में आ गए। चीख पुकार सुनकर दुकानदार दौड़ पड़े, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। वहीं, एक लेन पर यातायात बाधित हो गया।दु कानदारों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर में दबे दोनों शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों के परिजनों का रो-रोकर हाल बेहाल है। थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि साइकिल सवार दो लोगों की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here