पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग

मिर्जापुर। आभा फाउंडेशन के तत्वाधान में पैरिया टोला स्थित कैंप कार्यालय पर देश के पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की जयंती मनाई गई। उनके चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए देश के प्रति उनके योगदान को नमन किया गया। इस दौरान उनके राजनीतिक योगदान के लिए मरणोपरांत भारत रत्न देने की मांग की गई। कहा गया कि उन्होंने भारत की राजनीति में जो योगदान दिया है उसके लिए उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए। इस अवसर पर फाउंडेशन के सचिव/प्रबंधक अमित श्रीनेत ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों के प्रति समर्पित नेता थे। इस मौके पर अभय सिंह, हरिहर प्रताप सिंह, काजू गुप्ता, अंशु साहू, नित्यानंद, सुरेश केशरी, उमेश यादव आदि उपस्थित रहे।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here