विंध्याचल मेले का नपाध्यक्ष ने किया निरीक्षण
मिर्जापुर। नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर केशरी ने गुरुवार को विन्ध्याचल नवरात्र मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। नई वीआईपी, पुरानी वीआईपी, मंदिर परिषर सहित कई स्थानों का पैदल ही स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने श्रद्धालुओं और स्थानीय दुकानदारों की समस्या को सुनकर उसके निस्तारण का निर्देश दिए। साथ ही नपा के अधिकारियों से क्षेत्र के गंगा घाटों पर साफ-सफाई रखने, पेयजल, चेंजिंग रूम, शौचालय आदि को चाक चौबंद रखने के साथ प्रकाश व्यवस्था को भी दुरुस्त करने रखने के निर्देश दिए। यही नहीं मेला क्षेत्र में फॉगिंग, सैनिटाइजेसन और एंटी लार्वा छिड़काव करने का भी निर्देश दिया है।
एक टिप्पणी भेजें