मंदिर परिसर में पुलिसकर्मी के असलहे के पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों ने विरोध जताते हुए रोक दिया। उन्होंने पूछा कि जब मंदिर में हथियार ले जाना सख्त मना है तो पुलिसकर्मी असलहे के साथ कैसे पहुंच गया। इससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। तीर्थ पुरोहितों ने कहा कि मंदिर की गरिमा बनाए रखने के लिए नियमों का सख्ती से पालन कराया जाना चाहिए। उन्होंने मामले के जांच कर कार्रवाई की मांग की है। वहीं, थानाध्यक्ष अमित प्रजापति ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी।
मंदिर परिसर में असलहे के साथ पहुंचा सुरक्षाकर्मी
विंध्याचल। नवरात्र की नवमी पर रविवार को श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच विंध्यवासिनी मंदिर परिसर में एक पुलिसकर्मी असलहा लेकर पहुंच गया। मंदिर परिसर में हथियार ले जाने पर प्रतिबंध है। पुलिसकर्मी को असलहे के साथ देख तीर्थ पुरोहितों ने विरोध कर दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है।
एक टिप्पणी भेजें