एटा में स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस सरेंडर सेंचुरी से पारजिलाधिकारी एटा ने विगडैल जिला को दी नई पहचान


एटा-जनपद में स्वेच्छा से शस्त्र लाइसैंस निरस्त कराये जाने का सिलसिला लगातार जारी है।इसी क्रम में जनपद भर में प्रेम रंजन सिंह जिलाधिकारी के प्रयास एवं कड़ी मेहनत एवं आश्वस्त कर जनपद बासिन्दों को शस्त्र लाइसेंस के मोह माया दूर कर लोगों में शस्त्र लाइसेंस सरेंडर की होड़-सी लग गई है, जहां समूचे प्रदेश में भले ही शस्त्र लाइसेंस बनवाने के लिए लम्बी लम्बी लाइन लगी है, वहीं एटा में शस्त्र लाइसेंस सरेंडर के लिए लोगों की लाइन लगवा कर बाकेई काबिले तारीफ कलक्टर एटा कार्य है, चारों तरफ भूर भूर प्रशंसा जनपद बासिन्दों हो रही है,
 इसी क्रम में स्वेच्छा से शस्त्र लाइसैंस निरस्त कराने पर आज कलक्ट्रेट कार्यालय कक्ष में डा0 महेश चंद्र के परिजन को प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
#Etah @CMOfficeUP @ChiefSecyUP @UPGovt @homeupgov

*एटा में नल और नली की बढ़ती मांग अचानक से गिरावट*
एटा में जिला बासिन्दो की एक ही बढ़ती मांग रही नल और नली में अचानक से गिरावट देखने को मिल रही है जिका शिरे उत्तर प्रदेश में संत सरकार के प्रेम रंजन सिंह जिला मजिस्ट्रेट को जाता है, जिला प्रशासन की अच्छी तस्वीर लोगों के बीच शांति का माहौल बना दिया है,

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here