प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान हासिल किया। टीम ने कांस्य पदक के मुकाबले में मणिपुर को पराजित किया। फाइनल मुकाबला पंजाब और मध्य प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें पंजाब ने जीत दर्ज कर पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि मध्य प्रदेश दूसरे स्थान पर रहा। वाराणसी के लक्ष्मणपुर, भोजूबीर के निवासी अतुलदीप वाणिज्य विभाग में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे पिछले नौ वर्षों से भारतीय रेलवे और उत्तर प्रदेश की हॉकी टीम में पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल का प्रतिनिधित्व करते हुए लगातार पदक जीतते आ रहे हैं।
अतुलदीप ने राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में जीता कांस्य
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के वाणिज्य विभाग में कार्यरत अतुलदीप ने राष्ट्रीय स्तर पर हॉकी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया है। उन्होंने झांसी में 4 से 15 अप्रैल तक आयोजित 15वीं हॉकी इंडिया सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
एक टिप्पणी भेजें