नगर के लालडिग्गी स्थित रानी कणार्वती कंपोजिट स्कूल में परिसर मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ से स्कूल चलो अभियान के लाइन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। सजीव प्रसारण के बाद नगर विधायक पं.रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल, छानबे विधायक रिंकी कोल, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री व पिछड़ा वर्ग आयोग के उपाध्यक्ष सोहन लाल श्रीमाली ने संयुक्त रूप से स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ किए। मुख्य विकास अधिकारी विशाल सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा आदि थे।
उत्सवी माहौल में स्कूल चलो अभियान का हुआ शुभारंभ
मिर्जापुर, जनपद में नये शिक्षा सत्र का शुभारंभ उल्लाणपूर्ण माहौल में हुआ। पहले दिन मंगलवार को स्कूल पहुंचने पर बच्चों के माथ पर गुरुजनों ने तिलक लगाकर आवभगत की गई।
एक टिप्पणी भेजें