ट्रक का टायर ब्रस्ट होने से छिंटककर छल्ला युवक के गर्दन में फंसा, मौत

अदलहाट थाना क्षेत्र के फत्तेपुर टोला प्लाजा के पास बुधवार की शाम ट्रक का टायर ब्रस्ट होने से रिम में लगा लोहे का छल्ला छिंटक कर बाइक सवार युवक के गले में जा फंसा। इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी पत्नी गिरकर घायल हो गई। घर में मृत युवक की भतीजी के द्वारचार की तैयारी चल रही थी। मौत की खबर लगते ही शादी की खुशी मातम में बदल गई। क्षेत्र के बड़भुईली गांव निवासी 45 वर्षीय परमेश्वर सिंह पुत्र उदित नारायण सिंह के परिवार में उनके चचेरी भतीजी की शादी थी। द्वारचार की तैयारी चल रही थी। परमेश्वर की पत्नी आरती देवी अपने मायके चंदौली जिले के पड़ाव के डोमरी गांव में थीं। पत्नी को लेने परमेश्वर अपनी बाइक से ससुराल गए थे। पत्नी को लेकर बाइक से परमेश्वर भतीजी की शादी में आ रहे थे। शाम लगभग सात बजे जैसे ही फत्तेपुर टोल प्लाजा के पास पहुंचे। तभी सोनभद्र से वाराणसी की ओर जा रहे लोड ट्रक के आगे का टायर अचानक ब्रस्ट हो गया। टायर ब्रस्ट होते ही रिम में लगा छल्ला हवा में उड़ते हुए दूसरी पटरी पर जा रहे बाइक सवार परमेश्वर के गर्दन में जा फंसा। छल्ला काफी तेजी से घूमने से परमेश्वर का गला कट गया। जिससे परमेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी आरती देवी गिरकर जख्मी हो गई। घटनास्थल पर आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि ट्रक का टायर ब्रस्ट होने से रिम में लगा छल्ला बाइक सवार युवक के गले में फंस गया। छल्ले से युवक का गला कटने से उसकी मौत हो गई। बाइक पर पीछे बैठी उनकी पत्नी गिरकर जख्मी हो गई हैं। चालक को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here