ट्रेलर की टक्कर से खंभा क्षतिग्रस्त, आपूर्ति बाधित

बृहस्पतिवार को शाम बजे ट्रेलर की टक्कर से बिजली का खंभा क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते कई गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। अवर अभियंता ने आरोपी चालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।
अवर अभियंता विघुत जमालपुर अरुण कुमार सिंह ने बताया कि रानीबाग स्थित मदनपुरा मार्ग पर एक ट्रेलर ने बिजली के खंभे में टक्कर मार दी। इससे खंभा क्षतिग्रस्त हो गया और बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। हादसे के बाद ट्रेलर छोड़कर चालक भाग गया। अवर अभियंता ने 50 हजार रुपए की क्षतिपूर्ति का उल्लेख करते हुए थाने में तहरीर दी है। वहीं, घटना की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि ट्रेलर पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। इसके बाद पुलिस ने ट्रेलर को कब्जे में ले लिया।
छह घंटे तक बाधित रहेगी विद्युत आपूर्ति
मिर्जापुर। पथरहिया उपकेंद्र के जेल रोड़ फीडर के जर्जर तार बदलने का काम होना है। इसके चलते 18 और 19 अप्रैल को सुबह नौ से दोपहर तीन बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। अधिशासी अभियंता मनीष कुमार ने बताया कि जेल रोड़ फीडर से जुड़े डंकीनगंज, पुरानी दशमी, गिरधर का चौराहा समेत अन्य इलाकों की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here