पानी संकट पर मंथन, बीडीओ ने दिए सख्त निर्देश

हलिया,  ब्लाक परिसर में बुधवार को बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने ग्राम पंचायतों में बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पीने के पानी की समस्या को लेकर बैठक की। इस बैठक में 79 ग्राम सभाओं में कार्यरत सचिवों, जेई तथा एडीओ पंचायत ने भाग लिया। बीडीओ ने प्रत्येक ग्राम पंचायत में पानी की स्थिति की जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि समस्या की सूचना मिलते ही ग्राम पंचायत बेलाही के डुडिया मजरा, मनिगढ़ा के मधवा मजरा और देवहट गांव की मुसहर बस्ती में नए बोरिंग कराए गए हैं। इस दौरान एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव, एडीओ एजी नरेंद्र कानपुरिया, एडीओ कोऑपरेटिव संजय सिंह, जेई एमआई विजय कुमार, सचिव कौशलेन्द्र राय, गौरव, राजेंद्र बिंद, दिनेश, अनिल तिवारी, विंदेश्वरी प्रसाद समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
जल संकट से निपटने के निर्देश
बीडीओ ने उन स्थानों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए जहां बोरिंग करने के बावजूद पानी नहीं निकल रहा है। उन्होंने संबंधित जेई व सचिवों को निर्देश दिया कि ऐसे क्षेत्रों में टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इसके लिए ब्लाक में पेयजल निवारण स्पेशल काउंटर स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे सूचनाओं का आदान-प्रदान कर समस्या का समाधान करेगा।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here