डंपर और ट्रक की हुई भीषण टक्कर, मिर्जापुर के लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा मोड़ के पास बीती
रात ट्रक और डंपर में आमने-सामने टक्कर की भीषण टक्कर । टक्कर के बाद दोनों गाड़ियों में लगी आग, आग इतना भयानक था कि डंपर चालक अंदर फस गया जिससे जलने से उसकी हुई मौत । दोनों गाड़ियों में सवार अन्य लोगों ने किसी तरह से कूदकर बचाई अपनी जान। रीवा-वाराणसी हाईवे धसड़ा मोड़ के पास गेहूं लाद कर गलत साइड से आ रही ट्रक और डम्पर में आमने सामने की टक्कर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड टीम बुलाकर किसी तरह आग को बुझाया गया ।मृतक डम्पर के चालक बब्बन गैपुरा थाना विंध्याचल मिर्जापुर का रहने वाला था । पुलिस ने परिजनों को सूचना के साथ ट्रक और डंपर मालिकों को भी सूचित कर दी है, जले हुए शव के अवशेष को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।
एक टिप्पणी भेजें