क्षेत्र के कमालपुर गांव निवासी 50 वर्षीय मेवालाल पटेल पुत्र स्व. सहदेव किसान थे। खेतीबाड़ी कर परिवार का भरण पोषण करते थे। मेवालाल सुबह अपने खेत में गोबर फेंकने के लिए जा रहे थे। तभी तेज गरज चमक के साथ बारिश शुरु हो गई। बारिश के दौरान गिरी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मेवालाल की मौत हो गई। काफी देर तक जब मेवालाल घर नहीं लौटे तो उनके भाई रामनरायन खेत पर पहुंचे। देखा तो भाई मेवालाल मृत अवस्था में पड़े गए। घटना की जानकारी होते ही परिवार के अन्य सदस्य भी पहुंच गए। किसान की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक मेवालाल को तीन पुत्र हैं। परिजनों ने तत्काल घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर उपनिरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह मय हमराही संग मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम केलिए भेज दिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा ने बताया कि आकाशीय बिजली के चपेट में आने से एक किसान की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
खेत में गोबर फेंकने गए किसान की वज्रपात से मौत
अदलहाट। क्षेत्र के कमालपुर (देवलासी) गांव में रविवार को खेत में गोबर फेंकने गए किसान की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई। घर नहीं लौटने पर परिजन जब खेत पर गए तो किसान मृत अवस्था में पड़े थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एक टिप्पणी भेजें