कम्हारी गांव निवासी अमित गुप्ता (26) ने बोलेरो खरीदी थी और उसे वह बुकिंग में चलाता था। वह 10 अप्रैल को बोेलेरो लेकर निकला। घर वालों को बताया था कि किसी की विदाई करानेे के लिए बुकिंग मिली है, जहां वह जा रहा है। इसके बाद वह घर नहीं लौटा तो परिजनों ने 12 अप्रैल को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। सोमवार को उसका शव लालगंज के बहुज जंगल में कंकाल के रूप में मिला। अमित के बड़े भाई प्रमोद गुप्ता ने बताया कि सोमवार को सुबह भाई की तलाश में निकला तो सिरसी मोड़ के पास कुछ लोग बात कर रहे थे कि बहुती जंगल की झाड़ी से गंध आ रही है। लगता है कि किसी को मारकर फेंका गया है। इसके बाद वह मौके पर पहुंचा तो वहां उसके भाई का शव, उसके जूते-मोजे और टूटा मोबाइल पड़ा था।
प्रमोद ने पुलिस को बताया कि 10 अप्रैल को जब उसका भाई बोलेरो लेकर निकला था तो साले जितेंद्र गुप्ता ने राजीव गांधी दक्षिणी परिसर बरकछा के पास तीन लोगों के साथ उसे देखा था। बुकिंग में बोलेरो लेकर जाने वाले मोहित तिवारी उर्फ जय तिवारी, अभिषेक यादव उर्फ मोनू निवासी कम्हारी थाना पड़री और सुमित उर्फ बऊ दुबे निवासी कुरकुठिया कोतवाली देहात ने ही बोलेरो लूटने के लिए उसके भाई की हत्या की है। थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि लापता युवक का शव बहुती जंगल में मिला है। मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों पर लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें