अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज

ड्रमंडगंज। थाना क्षेत्र के ड्रमंडगंज घाटी में रविवार की रात अज्ञात वाहन के धक्के से मृत हुए बाइक चालक के भतीजे अभय प्रताप सिंह ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध सोमवार को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया है। क्षेत्र के कटरा देवहट गांव निवासी अभय प्रताप सिंह ने दी गई तहरीर देकर बताया कि चाचा जितेन्द्र प्रताप सिंह रविवार की रात में बाइक से घर लौट रहे थे। जैसे ही ड्रमंडगंज घाटी के बड़का मोड़ घुमान के पास पहुंचे तो लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चलाते हुए अज्ञात वाहन चालक ने चाचा की बाइक में पीछे से धक्का मार दिया। जिससे गंभीर रुप से गंभीर रूप से घायल चाचा जितेन्द्र प्रताप सिंह की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सरोज ने बताया कि मृत बाइक चालक के भतीजे की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here