हरे पेड़ काटने वाले ठेकेदार समेत दो पर केस

हलिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के भटवारी गांव में एक व्यक्ति की ओर से वन विभाग से बिना अनुमति लिए सागौन के हरे पेड़ काटने पर वनरक्षक की तहरीर पर ठेकेदार सहित दो के विरुद्ध सोमवार को मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। हलिया वन रेंज में तैनात वनरक्षक अरविंद कुमार निवासी पवारी कला ने दी तहरीर देकर बताया कि 12 अप्रैल 2025 को भटवारी गांव निवासी नंद गोपाल मौर्य तथा लालगंज थाना क्षेत्र के लहगपुर गांव निवासी ठेकेदार अवध बहादुर की ओर से वन विभाग से बिना अनुमति लिए सागौन के कुछ हरे पेड़ काट लिए गए। प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बिना अनुमति के सागौन के हरे पेड़ काटने के आरोप में वनरक्षक की तहरीर पर ठेकेदार सहित दो लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here