जीआरपी के उप महानिरीक्षक ने स्टेशन का किया निरीक्षण

विंध्याचल। नवरात्र के पांचवे दिन जीआरपी के पुलिस उप महानिरीक्षक (प्रयागराज) राहुल राज ने विंध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किए। उन्होंने प्लेटफार्म नंबर एक ,दो पर भ्रमण कर श्रद्धालुओ की सुरक्षा संबंधी आवश्यक निर्देश दिए। नवरात्र मेला में लगे पुलिस कर्मियो को श्रद्धालुओ के साथ अच्छा व्यवहार करने और श्रद्धालुओं को उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित रवाना करने के लिए पुलिस अफसरों को निर्देशित किए। इस दौरान जीआरपी के निरीक्षक रामदवर यादव व चौकी प्रभारी सुनील कुमार गौड़ मौजूद रहे।


0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here