संविधान में लोकतंत्र की आत्मा बसती है
जमालपुर, ब्लाक सभागार में आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मुख्य अतिथि चुनार विधायक अनुराग सिंह ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को मिनी किट वितरित किया। मुख्य अतिथि ने कहा हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान है, संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। संविधान सभी को न्याय दिलाता है। राष्ट्र की अनमोल धरोहर है। इस अवसर पर उन्होंने सभी को ईमानदारी का पाठ पढ़ाया। इस दौरान ब्लाक प्रमुख मजू सिंह, बीडीओ रक्षिता सिंह, मुकेश सिंह, धीरज सिंह, नरसिंह चौहान, नवीन पांडेय, मनीष सिंह, रामजन्म कुशवाहा, पंकज पटेल, मोती पटेल, भगवती पाल, सुदामा सिंह आदि लोग रहे।
एक टिप्पणी भेजें