जानलेवा हमला करने वाले चार अज्ञात पर केस
जिगना। थाना क्षेत्र के बघेड़ा खुर्द गांव के मिसिर पट्टी मजरा गांव निवासी लालचंद बिंद पुत्र देवी शंकर ने तीन-चार अज्ञात लोगों पर मारपीट कर घायल करने तथा जान से मारने की धमकी का मामला दर्ज कराया है। बताया कि शनिवार की रात नौ बजे वह सीवान में शौच के लिए गए थे। उसी दौरान हमला किया गया। हमलावरों ने जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उनका मोबाइल व पैसा भी गायब हो गया। थाना प्रभारी अभय सिंह ने बताया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें