गड़बड़ा शीतला धाम में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन पूजन

हलिया,  चैत्र नवरात्र के तीसरे दिन मंगलवार को गड़बड़ा शीतला मां के सौभाग्य गौरी स्वरूप के दर्शन पूजन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा। हजारों श्रद्धालुओं ने मा शीतला को पूड़ी हलवा चढ़ाकर विधिवत पूजन अर्चन किया। मां शीतला देवी की मंगल आरती के बाद श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन कराया गया। गर्भगृह का कपाट खुलते ही मां शीतला के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। दिन चढ़ते की श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती गई। देर शाम तक दर्शन पूजन चलता रहा। शीतला माता को लोग पूड़ी, हलवा, लाचीदाना, लाई, रोली रक्षा चुनरी आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया। वही महिलाओं तथा कुंवारी कन्याओं ने जवारी लेकर मां के धाम में पहुंचकर दर्शन पूजन करने के बाद सेवटी नदी में समाहित कर दिए। भक्त दर्शन के बाद मंदिर के पीछे लिखे गड़बड़ा शीतला चालीसा का पाठ किए। भक्तों ने दर्शन पूजन के बाद श्रृंगार के समान तथा गृह उपयोगी सामानों की खरीदारी की

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here