सबमर्सिबल चुराने वाले तीन गिरफ्तार
अदलहाट। थाना क्षेत्र के दुर्वासा का पुरा गांव स्थित सीवान में लगे सबमर्सिबल पंप चुराने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने सोमवार गिरफ्तार कर लिया है। दुर्वासा का पुरा गांव निवासी सुदर्शन मिश्रा पुत्र त्रिभुवन मिश्रा का आरोप हैकि खेत की सिंचाई के लिए अपने खेत में सबमर्सिबल पंप लगाया था। जो बीते 9 अप्रैल की रात चोरी हो गया था। तहरीर के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट थी। पुलिस ने अभियुक्त खेदन का पुरा निवासी राजू बिंद, गोलू बिंद व अजय बिंद को गिरफ्तार कर लिया है।
एक टिप्पणी भेजें