दिनेश प्रसाद मिश्रा
शाहाबाद (हरदोई) विगत वर्ष 2024 में शाहाबाद में हुई 16 लाख की चोरी का अब तक पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही। पीड़ित राकेश राठौर पुलिस की निष्क्रियता के फलित आज भी घटित चोरी घटना के खुलासे का इंतजार कर रहा है और पुलिस के हाथ खाली?
वही विगत दिन भी जब राकेश राठौर बेझा रोड गौशाला के निकट स्थित अपनी दुकान पहुंचा तो उसने वहां देखा की उसकी दुकान पर लगे सीसी टूटे पड़े तो उन्होंने दुकान खोलकर सीसी कमरे में फुटेज देखा गया तो उसमें दो व्यक्ति नजर आ रहे थे जिनमें एक व्यक्ति हेलमेट पहने हुए था और दूसरा व्यक्ति अपने मुंह को कपड़े से ढके हुए नजर आया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई।
भूकर भोगी के अनुसार उसके घर पर इससे पूर्व हुई 16 लाख रुपए की चोरी का खुलासा पुलिस महीनों बीते जाने के बाबजूद भी नही कर सकी जिससे राकेश राठौर को आज भी पुलिस की शिथिल कार्यशैली क्षुब्ध ही नही है बल्कि उनका भरोसा भी पुलिस से उठता नजर आ रहा है।
जनपद में पुलिस की कमान संभाले नीरज कुमार जादौन की कार्यशैली पर भरोसा जताते हुए राकेश राठौर कुमार का मानना है कि जिले में जबतक नीरज कुमार जादौन है हो सकता है उनके यहां हुई चोरी का खुलासा हो सके।
अब तो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शाहाबाद में विगत वर्ष में हुई चोरी के खुलासे को ठंडे बस्ते में डालता नजर आ रही है। पीड़ित का कहना है कि पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। पुलिस दावे तो बहुत करती है, किंतु पुलिस के हाथ से चोर कोसो दूर नजर आ रहे है।
एक टिप्पणी भेजें