सक्तेशगढ़ गांव निवासी रमेश पाल की पत्नी अपने बच्चों के साथ अपने मायके लालगंज थाना क्षेत्र के तेंदुआ कला गांव आई थी। रविवार को देर शाम रमेश पाल की बेटी आकांक्षा (7), बेटा अंशू (6) और हिमांशु (4) बाणसागर नहर किनारे शौच करने गए थे। शौच के बाद तीनों नहर में हाथ धोने लगे। इसी बीच पैर फिसलने से हिमांशु नहर में गिर गया और गहरे पानी में डूब गया। आकांक्षा और अंशू ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी दी
इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और मासूम की तलाश करने में जुट गए। देर रात तक ग्रामीण बच्चे की तलाश करते रहे लेकिन उसका पता नहीं चल सका। सोमवार को सुबह घर से 10 किलोमीटर दूर खैरहिया मौजा के पास जाल डालकर खोजबीन करने पर हिमांशु का शव बरामद हुआ। मासूम की मौत की खबर से मां सुनीता बदहवास हो गई।
एक टिप्पणी भेजें