पीएम सम्मान निधि में भी लगाई सेंध, 9655 पति-पत्नी ले रहे दोहरा लाभ

मिर्जापुर। पीएम-सीएम आवास, सरकारी राशन समेत अन्य योजनाओं की तरह प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में भी बड़ी संख्या में लोगों ने सेंध लगा दी है।
जिले में 9655 पति-पत्नी इस योजना का दोहरा लाभ ले रहे हैं। सभी ब्लॉकों में सत्यापन कराने पर बड़े पैमाने पर यह गड़बड़ी सामने आई है।
अब इनकी अगली किस्त रोकने के साथ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। पति-पत्नी दोनों उठा रहे हैं तो उनके लिए बुरी खबर है। अब दोनों में से किसी एक को ही उक्त योजना का लाभ दिया जाएगा।
ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए कृषि विभाग ग्राम पंचायतवार सत्यापन करा चुका है। शीघ्र ही चिन्हित ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उनकी अगली किस्त रोक दी जाएगी।
जिले में 405673 किसानों को पीएम सम्मान निधि मिल रही है। कृषि विभाग के सत्यापन में पता चला है कि 9655 पति-पत्नी किसान सम्मान निधि का दोहरा लाभ ले रहे हैं।
पति और पत्नी के नाम अलग-अलग जमीनें होने के कारण दोनों के खाते में सम्मान निधि की किस्त पहुंच रही है।
कृषि विभाग के आंकड़ों के मुताबिक छानबे ब्लाक में सबसे ज्यादा 1314 पति-पत्नी इस योजना का लाभ ले रहे हैं। दूसरे नंबर पर राजगढ़ ब्लाक है, जहां 1247 पति-पत्नी के खातों में पीएम सम्मान निधि की किस्त आ रही है।
तीसरे नंबर पर नरायनपुर ब्लाॅक है, जहां 1105 पति-पत्नी योजना का दोहरा लाभ उठा रहे हैं।
इसी तरह सिटी ब्लॉक में 964, पहाड़ी में 728, मझवां में 591, कोन में 389, जमालपुर में 1048, सीखड़ में 395, लालगंज में 459, हलिया में 592 और मड़िहान ब्लॉक में 736 पति-पत्नी पीएम किसान सम्मान निधि का दोहरा लाभ हासिल कर रहे हैं।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here