मिर्जापुर अहरौरा पुलिस ने 800 ग्राम अवैध गांजा के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
उत्तर प्रदेश: अहरौरा पुलिस ने गुरुवार को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस को प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना अहरौरा क्षेत्र में तस्करी के आरोप में अभियुक्त गिरजा बियार पुत्र स्व0 सरजु बियार को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तारी और बरामदगी के संबंध में थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-66/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद अभियुक्त को नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने इस कार्यवाही को मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण कदम बताया है। पुलिस के इस कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने में मदद मिल सकती है।
एक टिप्पणी भेजें