72 घंटे बाद मिश्रपुर-सीतामढ़ी पांटून पुल से आवागमन शुरु

जिगना, क्षेत्र के मिश्रपुर-सीतामढ़ी गंगा घाट पर पांटून पुल पर 72 घंटे बाद बुधवार की शाम पांच बजे से वाहनों का आवागमन चालू हो गया। प्रतिबंध के बाद भी बीते रविवार की रात भारी वाहनों की आवाजाही से पांटून पुल का पीपा अलग होकर धंस गया था। कार्यदाई संस्था पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता बीसी राम ने बताया कि युद्ध स्तर पर मरम्मत कार्य कराया गया। यद्यपि मंगलवार की शाम से ही आवागमन शुरू होने का आश्वासन दिया गया था। रोक लगाए जाने के बाद भी यहाँ तैनात कर्मियों की मेहरबानी से भारी वाहनों की आवाजाही बंद नहीं हो पा रही है। ऐसे में कभी पीपा दब जाता है तो कभी इधर उधर खिसक जाता है। पांटून पुल पर बिछाई गई लोहे की चद्दर भी आड़े तिरछे हो जाती है। पुल के डगमगाने से वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता है। पौराणिक व धार्मिक महत्व के सीतामढ़ी में सीता माता के दर्शन पूजन के लिए क्षेत्र के श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहता है। वहीं तटवर्ती व आसपास के गावों के लोग प्रयागराज जाने के लिए पांटून पुल से ही जीटी रोड पकड़ते हैं। किंतु एक पखवाड़े के अंतराल पर पांटून पुल क्षतिग्रस्त होने से हलकान होना पड़ रहा है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here