गड़बड़ा शीतला धाम में 60 हजार से श्रद्धालुओं ने टेका मत्था

हलिया,  गड़बड़ा धाम में चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को मां शीतला के दर्शन पूजन के लिए आस्था का सैलाब उमड़ा पड़ा। लगभग 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला को पूड़ी हलवा चढ़ाकर विधिवत पूजन अर्चन किए। मंगला आरती के बाद श्रद्धालुओं के दर्शन पूजन के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया। गर्भ गृह का कपाट खुलते ही मां शीतला धाम ' जय माता दी ' के जयकारा से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने मां ब्रम्हचारिणी के स्वरूप का दर्शन पूजन कर खुशी से झूम उठे। सोमवार को नवरात्रि का दूसरा दिन होने के कारण भोर से ही श्रद्धालुओं का जमघट लगा रहा। शीतला माता की भोर में मंगला आरती के बाद घंटा घड़ियाल बजने व दर्शन पूजन शुरू हो गया। भोर से ही मां का दर्शन पूजन करने के लिए कतारें लग गई। सुबह श्रद्धालु की भीड़ बढ़ती गई। देर शाम तक दर्शन पूजन का सिलसिला चलता रहा।
शीतला माता को लोग पूड़ी, हलवा, इलायची दाना, लाई, रोली रक्षा व चुनरी आदि प्रसाद के रूप में चढ़ाया। वही महिलाओं तथा कुंवारी कन्याओं ने जवारी लेकर के मां के धाम में पहुंच कर दर्शन पूजन करने के बाद सेवटी नदी में समाहित किए। मेला क्षेत्र में बेहतर व्यवस्था न होने के कारण श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा। वही दर्शन पूजन के बाद श्रद्धालुओं ने मेले से गृह उपयोगी सामान तथा बच्चों ने खिलौने खरीदा। मंदिर प्रबंधक प्रकाश चन्द्र व ज्ञान चंद शुक्ला ने सीसीटीवी कैमरे से श्रद्धालुओं की निगरानी करते रहे। वही मंदिर के पुजारी मंगलधारी मिश्र ने बताया कि चार बजे भोर से देर रात्रि तक लगभग 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने मां शीतला के दरबार में हाजिरी लगाई। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थानाध्यक्ष हलिया वीरेंद्र सिंह, थाना प्रभारी ड्रमडगंज अरविंद सरोज दल बल के साथ मुस्तैद रहे

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here