57 ट्रक सीज, 63 लाख का जुर्माना लगाया

मिर्जापुर। राजस्व, परिवहन, खनन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम ने बुधवार की सुबह अहरौरा क्षेत्र में अभियान चलाया। इस दौरान ओवरलोडिंग और रवन्ना नहीं होने पर 57 ट्रक सीज कर दिए गए। वहीं, परिहवन और खनन विभाग ने 63 लाख का जुर्माना लगाया।
एसडीएम चुनार राजेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में खनन अधिकारी जितेंद्र सिंह, एआरटीओ एसपी सिंह, एआरटीओ प्रवर्तन विजय प्रकाश सिंह, पीटीओ कन्हैया गुप्ता और अहरौरा थानाध्यक्ष अजय कुमार सेठ ने बुधवार को सुबह को हाईवे पर वाहनों की जांच शुरू की।
इस दौरान 20 वाहन ओवरलोडिंग और रवन्ना नहीं होने के कारण पकड़े गए। इसके बाद सूचना मिली कि अहरौरा टोल प्लाजा के पास सब्जी मंडी में 25 से 30 ट्रक छिपाकर खड़े किए गए हैं। इस पर टीम ने वहां पर छापा मारा तो गिट्टी और बालू लदे ट्रक मिले। टीम ने सभी 57 वाहनों को सीज कर दिया।
इसमें परिवहन विभाग ने 27 लाख और खनन विभाग ने 26 लाख का जुर्माना लगाया। एआरटीओ विजय प्रकाश ने बताया कि 57 वाहनों सीज किए गए हैं। अभियान आगे भी जारी रहेगा

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here