प्रदेश सरकार के अनु सचिव शिवकुमार ने पत्र जारी कर बताया कि लोक निर्माण विभाग के जरिये अदलपुरा स्थित शीतला माता मंदिर अदलपुरा संपर्क मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसकी लंबाई लगभग दो किलोमीटर है। चार करोड़ 83 लाख की परियोजना मंजूर की गई है। इसके लिए 3 करोड़ 86 लख रुपए अवमुक्त कर दिए गए हैं। निर्माण खंड दो के अधिशासी अभियंता एके पांडेय ने बताया कि टेंडर की प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा
4.83 करोड़ से होगा शीतला मंदिर मार्ग का चौड़ीकरण
मिर्जापुर। अदलपुरा शीतला माता मंदिर जाने वाला संपर्क मार्ग को चौड़ा किया जाएगा। 4.83 करोड़ रुपये से दो किलोमीटर मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए शासन से बजट स्वीकृत हो गया है।
एक टिप्पणी भेजें