क्षेत्र के बेलहा गांव निवासी किसान हरिश्चंद्र पटेल की गेहूं काटने की मशीन जैकर खुर्द गांव में चल रही थी। वे बुधवार की रात लगभग नौ बजे अपने घर से जैकर खुर्द मशीन पर जा रहे थे। इसी बीच चरखी कुर्मियान निवासी किसान देवेंद्र पटेल के यहां से गेहूं के कटाई का 22 हजार रुपए लेकर वे जैकर खुर्द गांव के लिए रवाना हो गए। रास्ते में बड़ी नहर पर घात लगा कर बैठे बदमाशों ने बाइक से पीछाकर उनकी बाइक को रोक लिए और हरिश्चंद्र पटेल की पिटाई कर उनके जेब से 22 हजार रुपये छीन कर भाग गए। इसकी सूचना पीड़ित किसान हरिश्चंद्र पटेल ने थानाध्यक्ष लालगंज को लिखित चार लोगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है
थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच जांच कर तीन आरोपियों को हिरासत में ले कर पूछताछ कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि आए दिन जैकर खुर्द जंगल से लेकर नहर तक इस तरह की घटनाएं होती रहती है। थानाध्यक्ष संजय कुमार का कहना है कि लिखित तहरीर मिली है। मारपीट किए है तीन आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। विधिक कार्यवाही की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें