शिक्षकों की 21 अप्रैल से धरना प्रदर्शन की चेतावनी

मिर्जापुर। मार्च का वेतन नहीं मिलने से माध्यमिक शिक्षकों में रोष है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ने चेतावनी दी कि यदि 20 अप्रैल तक वेतन खाते में नहीं पहुंचता तो 21 अप्रैल से धरना प्रदर्शन किया जाएगा
शिक्षक नेताओं का कहना है कि जिला विधायक निरीक्षक की उदासीनता के कारण 52 अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों काे वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। जिलाध्यक्ष डॉ. रवि शंकर ओझा और जिला मंत्री सुशील तिवारी ने बताया कि लगातार पांच दिन से जिला विद्यालय निरीक्षक से वार्ता करने के लिए उनके कार्यालय जा रहे हैं लेकिन मुलाकात नहीं हो पा रही है। मंडलीय अध्यक्ष रमेश कुमार द्विवेदी ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में वेतन वृद्धि की सैकड़ों पत्रावलियां पड़ी हुई हैं। उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक आंदोलन के लिए तैयार रहें।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here