शिविर में 1085 मरीजों का किया गया उपचार
मिर्जापुर। नवरात्र मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था मुहैया कराने के लिए भारत विकास परिषद की तरफ से काली खोह मार्ग पर स्वास्थ्य शिविर का संचालन किया जा रहा है। स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सकों ने अब तक 1085 मरीज के स्वास्थ्य का परीक्षण कर निशुल्क दवा का वितरण किए। इस मौके पर भारत विकास परिषद के राजेंद्र नाथ अग्रवाल, सुशील कुमार सिंह, डॉक्टर अनिकेत कुमार, विष्णु नारायण मालवीय, मनीष, अखिलेश बहादुर सिंह, मनोज अग्रवाल, डॉक्टर सुरेश मौर्य व आकृति मौर्य आदि उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें