अवैध खनन पर 10 नामजद और 12 अज्ञात पर होगा केस

जिगना। क्षेत्र गोगांव मे एसडीएम सदर गुलाब चंद्र के छापे के बाद बालू माफिया पर शिकंजा कस गया है। कछुआ सेंचुरी गोगांव में अवैध खनन पर एसडीएम ने खान अधिकारी और थानाध्यक्ष को 10 नामजद और 12 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया है। साथ ही एक हफ्ते में रिपोर्ट मांगी है।
बुधवार को एसडीएम गुलाब चंद्र ने खान अधिकारी, जिगना पुलिस और वन विभाग की टीम के साथ गोगांव कछुआ सेंचुरी क्षेत्र में छापा मारा था। उस समय कुछ नावें घाट पर खाली मौजूद थीं तो कुछ को लेकर नाविक उस पार भाग गए थे। इस पर एसडीएम ने लेखपाल को नावों और खनन मे संलिप्त लोगों को चिह्नित कर रिपोर्ट मांगी थी। रिपोर्ट के आधार पर उन्होंने छैल बिहारी, बसंत लाल, तौलन, साधू, लखन, जयनाथ, राजकुमार, ज्वाला ग्राम गोगांव (नाविक) और कुलदीप सिंह व सत्य प्रकाश दुबे निवासी हरगढ के खिलाफ नामजद और 12 अज्ञात नाविकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

0/Post a Comment/Comments

Stay Conneted

Stay Here