उपनिरीक्षक परमात्मा यादव ने बताया कि मृत युवक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। शर्ट व पैंट पहने हुए है। मृत युवक के जेब से कोई कागजात नहीं मिला। इससे उसकी पहचान नहीं हो पायी। फिलहाल आस-पास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। पहचान के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि युवक ने फंदे पर लटककर आत्महत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नीम के पेड़ की डाली में फंदे पर लटकता मिला युवक का शव
हलिया, थाना क्षेत्र के अहुंगी कला गांव में शनिवार को शाम पांच बजे नीम के पेड़ की डाली में मफलर के सहारे फंदे पर लटकता युवक का शव मिला। आस-पास के लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और मोर्चरी हाउस भेज दिए।
एक टिप्पणी भेजें